L19/Sahebganj : साहेबगंज जिले के मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर लदे गाड़ियों का बिना रोक-टोक के ट्रांसपोर्ट जारी है । इन गाड़ियों पर निगरानी के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है । फिर भी गाड़ियों का परिचालन यथावत जारी है । वाहनों को वैकल्पिक रास्ते जैसे भगेया गोखला मिशन, गोरीपुर, नामनगर, कीर्तनिया, निमगाछी होते हुए बिहार भेजा जाता है ।
बिना चालान और नंबर प्लेट वाले इन गाड़ियों से अवैध पत्थर बिहार ले जाते कभी भी देखा जा सकता है । अंकुश के नाम पर जिला प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई तो करते हैं, लेकिन वह महज खानापूर्ति साबित होकर रह जाती है. कभी कभी एक दो गाड़ियों को पकड़कर पैसे वसूलकर वाहनों को छोड़ दिया जाता है । प्रशासनिक अधिकारियों की इस हरकत को पत्थर माफिया भांप गए हैं । यही वजह है कि पत्थर माफियाओं का अधिकारियों का भय खत्म हो गया है । पत्थर माफियाओं के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब प्रशासन के साथ हाथापाई और पथराव करने तक भी आ जाते है ।