- गिरफ्तार पंकज मिश्रा के खदान में हो रहा है अवैध खनन, रिपोर्ट में कही गयी यह बात
- ड्रोन से करायी गयी क्षेत्र की मैपिंग, आज पहुंचेगें विस्फोटक विशेषज्ञ
L19/Sahebganj : साहेबगंज में पत्थर के खदानों में खनन का कार्य जारी है। दो दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम साहेबगंज में है, जो अवैध खनन और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खदान में हो रही माइनिंग का जायजा लेने गयी है। शनिवार को एक्सप्लोशिव एक्सपर्ट को बुलाया गया है, ताकि निबू पपाड़ में लगाये गये विस्फोटक पदार्थ की जांच करेगी।
पांच अप्रैल को इडी की टीम औचक निरीक्षण करने पहुंची थी, जिन इलाकों में अवैध खनन होने की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उसे चिह्नित किया गया था। साहेबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूती कुमार का कहना है कि कुल 95 स्टोन माइंस अभी कार्य कर रहे हैं, जिसमें से पंकज मिश्रा का भी खदान शामिल है।
इडी की जांच टीम को पहाड़ों पर अवैध खनन के लिए लगाए गए बारूद होने का पता चला है, यह कहा जा रहा है कि खदान में कितनी ब्लास्टिंग हुई है, इसका जायजा लिया जायेगा। जांच एजेंसी ने ड्रोन से वहां की तस्वीरें ली। मौके पर पोकलेन और डंपर जैसे वाहनों के पहियों के ताजा निशान होने की बातें कही जा रही है।
इडी की टीम एक हजार करोड़ के अवैध खनन, ट्रांसपोर्टिंग और मनी लाउंड्रिंग मामले की जांच कर रही है। ईडी ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद यहां लगातार अवैध खनन जारी है। यह गंभीर अपराध है। इसकी छानबीन की जरूरत है। ईडी जोनल कार्यालय, रांची के सहायक निदेशक देवव्रत झा के नेतृत्व में पहुंची टीम के साथ वन अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल थे।
साहिबगंज एसपी को भेजी रिपोर्ट, नई ईसीआईआर दर्ज
निरीक्षण के बाद जांच एजेंसी ने विस्तृत रिपोर्ट साहिबगंज एसपी को भेजी है। इसमें कहा गया है कि मामला गंभीर है। पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराने की जरूरत है। ईडी ने कहा है कि एक दिसंबर 2022 को साहिबगंज के सदर थाने में दर्ज केस को ईडी ने टेकओवर किया था। फिर भी जब यहां अवैध खनन नहीं रुका तो तो सात अप्रैल को नई ईसीआईआर (इन्फोर्समेंट केस इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) आरएनजेडओ/7/2023 दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
ईडी बोला-खनन क्षेत्र पंकज मिश्रा और विष्णु यादव का
ईडी ने रिपोर्ट में कहा है कि 5 अप्रैल को साहिबगंज के मंदरो अंचल स्थित सिवरिया मौजा के पत्थर खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। यह खनन क्षेत्र जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के नींबू पहाड़ झगरूचौकी का हिस्सा है। ईडी ने इससे पहले 25 से 29 जुलाई 2022 तक निरीक्षण किया था। जांच में साबित हुआ था कि यह पंकज मिश्रा और विष्णु कुमार यादव का अवैध खनन क्षेत्र है। इस मामले में साहिबगंज पुलिस ने एक दिसंबर 2022 को पंकज मिश्रा, विष्णु यादव व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ईडी ने दो दिन पहले जब इस क्षेत्र का फिर से निरीक्षण किया तो पता चला कि उन क्षेत्रों में 8 माह में बाद फिर से अवैध खनन हुआ।