BOKARO : अवैध शराब का कारोबार बोकारो में थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कई छापेमारियों के बावजूद शराब माफिया अवैध शराब के निर्माण का मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं. अवैध शराब निर्माण की इस कड़ी को ध्वस्त करते हुए बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र के तांतरी स्थित कुम्हारडीह में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
इसे भी पढ़ें : महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस ने मनरेगा का कर दिया बंटाधार, अब नाम बदलने का कर रही विरोध
गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त उत्पाद, बोकारो के निर्देश पर बोकारो के तांतरी स्थित कुम्हारडीह में गुरुवार को छापेमारी की गई. इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, स्पिरिट और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई.

उत्पाद विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में स्पिरिट 120 लीटर, तैयार रंगीन शराब 40 लीटर, Old Monk 750ml की प्लास्टिक बोतल 24 पीस, झारखंड सरकार का नकली EAL(Excise Adhesive Label) सहित अलग-अलग ब्रांड के स्टीकर, बोतल और ढक्कन बरामद किया गया. इस मामले में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.
उत्पाद विभाग का कहना है कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें : पुलिस ने 30 टन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा, चालक फरार
