L19 Desk : आईजी ट्रेनिंग के आदेश के मुताबिक झारखंड के 28 पुलिसकर्मियों पर एक साथ विभागीय कार्रवाई चलेगी।
इन 28 पुलिसकर्मियों में प्रताप साहू, मोहम्मद इरफान खान, सुजीत कुमार चौबे ,ओम प्रकाश, विनय रंजन उपाध्याय, चंद्रशेखर तिवारी, अमित कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, अजय कुमार सिंह, मोहम्मद शाहिद हैदर, प्रियंका कुमारी, सुधाकर कुमार, हरिपद महतो, परमेश्वर उरांव, संदीप प्रताप सिंह, रूपसेन प्रमाणिक, चंद्रशेखर राव, हरेंद्र कुमार, लोदरो हेंब्रम, अनमोल कुमार, विनय कुमार पासवान, शैलेश कुमार, मनीष कुमार, संटू कुमार, उषा रानी महतो, सुरेश दांगी, मुकेश कुमार झा और सुधीर कुमार शामिल हैं।
ज्ञात हो, 16 फरवरी को टीटीएस जमशेदपुर में आयोजित द्वितीय पाली पीटीएस प्रशिक्षण के पेपर 7 (मैनेजमेंट ह्यूमन बिहेवियर एंड एटीट्यूड विषय) के समय केंद्रीय डीएसपी जयश्री कुजुर ने कुल 28 पुलिसकर्मियों को इस अपराध में पकड़ा था। इसके बाद आईजी ट्रेनिंग ने इनके विरुद्ध संबंधित जिला और इकाई में विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया है।