
L19 West Singhbhum : पश्चिमी सिंहभूम के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरू गांव के पास गुरुवार को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया. इस घटना में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 209 के एक जवान शहीद हो गया .जब कि चार- पांच जवान गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को नक्सलियों को खिलाफ सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में टोंटो थाना के तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरू में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें कोबरा बटालियन के आधा दर्जन जवान चपेट में आ गए। इसमें एक जवान शहीद हो गए . जब के चार से पांच गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है।
