L19/East Singhbhum : रविवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में ईचागढ़ प्रखंड के प्रमुख गुरुपद मारंडी, पिता फूलचांद माझी की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार टीकर के टोला दुबराजपुर निवासी 58 वर्षीय फूलचांद माझी ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुईडीह से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। रांगामाटी-सिल्ली सड़क पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के पास अपने बाइक से अकेले घर वापस लौट रहे थे इस दौरान दुबराजपुर के सामने ही बालू लदा तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने उनके बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में उनके ऊपर हाइवा का चक्का चढ़ गया इससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवा का पीछा भी किया लेकिन हाइवा चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा. वे राजमिस्त्री का काम करते थे। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर रांगामाटी-सिल्ली सड़क को जाम कर दिया. देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना तथा तिरुलडीह थाना के दोनों प्रभारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।
इस दौरान प्रभारी ने लोगों से सड़क जाम हटा लेने की अपील तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क पर आए दिन दुर्घटना घट रही है, मौके पर लोगों ने बालू का अवैध परिवहन को लेकर का जमकर हंगामा किया। इसे रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। ग्रामीणों ने लगभग एक बजे रात को सड़क जाम हटा लिया।