L19 DESK : पर्वतन निदेशालय (इडी) ने बुधवार को पंचायती राज सचिव राजीव अरुण एक्का को कार्यालय में उपस्थित होने और पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। आइएएस राजीव अरुण एक्का ने ईडी के समक्ष पेश होने में असमर्थता दिखाते हुए 24 मार्च के बाद का समय मांगा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य में विधानसभा का सत्र चल रहा है। इस वजह से वह अभी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने में असमर्थ हैं। विधानसभा 24 मार्च तक चलेगा इसके बाद वह ईडी के समक्ष पेश हो सकेंगे।
इडी ने इस बाबत अब तक सेकेंड समन नहीं भेजा है । इडी को ब्रोकर विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी के कई अहम दस्तावेज लगें हैं। सूत्रों की मानें तो इसमें ट्रांसफर पोस्टिंग के कई अहम दस्तावेज भी शामिल है। राजीव अरुण एक्का से इसी संबंध में पूछताछ की जा सकती है। राजीव अरुण एक्का को पूजा सिंघल के मामले में भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।
राजीव अरुण एक्का से पूछताछ के बाद कई मामलों के तार एक दूसरे से जुड़ेंगे। पूजा सिंघल के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद 24 मई, 2022 को विशाल चौधरी के पांच ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। विशाल चौधरी का अशोक नगर रोड नंबर-6 स्थित आवास, अरगोड़ा चौक के पास आइडीबीआइ बैंक के ऊपर दूसरे तल्ले पर स्थित कार्यालय, अरगोड़ा स्थित एफजीएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मोरहाबादी स्थित वसुंधरा गार्डन के टावर-बी के नौवें तल्ले का फ्लैट और मुजफ्फरपुर स्थित उसका पैतृक आवास शामिल था।
इस छापेमारी में इडी को एपल फोन, 100 जीबी डाटा से संबंधित इलेक्ट्रोनिक डिवाइस और अन्य चीजें बरामद हुई थी. ईडी के हाथ इस छापेमारी के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं। इन कागजात में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पैसों के लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों का भी शामिल होना बताया जा रहा है। छापामारी के दौरान पैसों के लेन-देन से संबंधित हाथ से लिखे गयी कुछ पर्चियां भी मिली थीं. इन पर्चियों पर संबंधित व्यक्तियों से लिये जानेवाले पैसों का उल्लेख किया गया है