L19 DESK : साहिबगंज जिले के राजमहल शहर के महाजनटोली स्थित गौतम चिरणिया के लकड़ी मिल में गुरुवार की अहले सुबह भीषण आग लग गई. भीषण आग की इस घटना में उनका पूरा लकड़ी मिल जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना के कारण उन्हें लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
हालांकि, इस घटना में क्षति का सटीक आकलन नहीं किया जा सका है. आग लगने के लगभग आधे घंटे बाद अग्निशमन वाहन घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि एक वाहन से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी इसके अलावा नगर पंचायत राजमहल से भी पानी का टैंकर मंगाया गया तब जाकर आग में काबू पाया जा सका. हालांकि, आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई थी. फिलहाल आग में काबू पा लिया गया है.