Akshay Kumar Jha
BOKARO : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बुधवार को सभी जिलों के डीसी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. अब 29 जनवरी से राज्य के सभी 48 नगर निकायों में नामांकन शुरू हो जाएगा. 4 फरवरी तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. 5 फरवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी है. 7 फरवरी को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा. 23 फरवरी को मतदान और फिर 27 फरवरी को मतगणना की जाएगी. इतनी जानकारी झारखंड में रह रहे सभी 48 नगर निकायों के लोगों को है. लेकिन चास एसडीएम प्रांजल ढांडा (IAS) को नहीं पता कि नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन कब से शुरू है. वो अपने साथ सभी उम्मीदवारों को कन्फयूज कर रही हैं. एसडीएम मैडम शायद चास में ज्यादा बिजी है. उन्हें तारीख तक की जानकारी नहीं है.

जारी किया गलत अधिसूचना
चास एसडीएम प्रांजल ढांडा ने 28 जनवरी को एक अधिसूचना जारी की. अधिसूचना में साफ लिखा है कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है. लेकिन सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी अधिसूचना में नामांकन शुरू होने की तारीख गलत लिखी है. पूरे राज्य में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू हो रहा है. लेकिन प्रांजल ढांडा (IAS) जो चास नगर निगम में बतौर एसडीएम नियुक्त हैं, उनका कहना है कि चास में नानांकन शुरू होने की तारीख तीन फरवरी है. ऐसे में चास की जनता कन्फ्यूज है कि आखिर जब पूरे राज्य में 29 तारीख से नामांकन शुरू है, तो चास में तीन फरवरी से क्यों. ऐसे में सवाल उठता है कि बोकारो के डीसी अजय नाथ झा आखिर कैसे चास नगर निगम का चुनाव तसल्ली से करवाएंगे. क्योंकि उनकी एसडीएम मैडम ही कन्फ्यूज हैं.
