L19/Hazaribagh : जैसे जैसे लोकसभा और झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे भाजपा के नेता मंत्रियों का दौरा भी बढ़ना शुरु हो गया है। इस बार ये दौरा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करने जा रहे हैं। वह आज 30 नवंबर की शाम राज्य में पधारेंगे। वहीं, कल वह सीमा सुरक्षा बल के 59वें स्थापनी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम हजारीबाग में होगा।
बताया जा रहा है कि अमित शाह आज शाम तक राजधानी रांची पहुंचेंगे। इसके बाद 1 दिसंबर को हजारीबाग पहुंचते ही वह बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करेंगे। वह सुबह हजारीबाग के रानी झांसी परेड ग्राउंड प्रशिक्षण केंद्र और स्कूल में स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ का सबसे पुराना परेड ग्राउंड है, जो जिले के मेरू में स्थित है। इस समारोह को यहां पहली बार आयोजित किया जा रहा है। अमित शाह के दौरे को लेकर बीएसएफ ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि, इस समारोह में शामिल होने की सहमति प्रदान कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह कार्यक्रम में दो घंटे से भी ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। इस कार्यक्रम में वह औपचारिक परेड में सलामी लेंगे, बीएसएफ कर्मियों को संबोधित करेंगे, और फोटो गैलेरी का दौरा भी करेंगे। इस दौरान प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम औऱ हथियार प्रदर्शनी का भी आय़ोजन होगा।