L19 DESK : झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग रांची ने एक बार फिर राज्य में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 जून को राज्य के दक्षिणी, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भागों में, 15 से 17 जून तक राज्य के दक्षिणी, और उत्तर पश्चिमी भागों में और 18 जून को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए सलाह दी है।
विभाग ने कहा कि दोपहर 11 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। बाहर निकले तो सिर को ढंक लें, ढीले और सूती कपड़ पहने, पर्याप्त पानी पीएं, लू के लक्षण दिखें तो डॉक्टर से मिलें। मानसून की बारिश राज्य में इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह के शुरू में प्रवेश कर सकती है। इससे पहले हवा में नमी रहेगी। सुबह में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ी है। अभी राज्य में मानसून के आने के संकेत नहीं मिले हैं। अधिकतम तापमान पहले की तरह ही है।
मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया। जबकि, कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि पार रहा। मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि अभी तापमान इसी के आसपास रहेगा। कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। कुछ देर के लिए हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे भी हो सकती है।