L19/Ranchi : राजधानी रांची के मांडर प्रखंड क्षेत्र में ऐतिहासिक मुड़मा मेले का मंगलवार को समापन होगा। समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे। इससे पहले सोमवार को राजी पड़हा के पाहनों द्वारा शक्तिस्थल जतरा खूंटा की पूजा की गई। मेले का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया। उदघाटन समारोह में सांसद सुदर्शन भगत, विधायक नवीन जायसवाल मेले में शामिल हुए, साथ ही नेपाल के सांसद सूर्यदेव दास उरांव भी उपस्थित रहे।
मेले का समापन समारोह आज (31 अक्टूबर) को होगा. मेले के दूसरे और अंतिम दिन के समापन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगें। केंद्रीय राजी पाड़हा समिति की ओर से हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। मुड़मा जतरा झारखंड राज्य में आयोजित होने वाला वार्षिक आदिवासी मेला है, जिसका आयोजन दशहरा के दसवें दिन किया जाता है। राजधानी रांची से 30-35 किलोमीटर दूर स्थित मांडर में ऐतिहासिक मुड़मा जतरा लगता है।
सदियों से इस मेले का आयोजन होता आया है, जिसमें पड़हा के पाहनों द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाला आदिवासी समुदाय का व्यक्ति इस दिन मां शक्ति की आराधना के लिए मुड़मा में एकत्रित होते हैं। दुनिया भर में फैले आदिवासी समुदाय इन 40 पड़हा के अंतर्गत ही आते हैं।