L19 DESK : देवघर में बने एम्स में कूल्हे का हिप ट्रांसप्लांट शुरू हुआ है। एम्स में भर्ती बिहार के भागलपुर के एक मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण बुधवार को किया गया। ऑपरेशन करने वाली टीम का नेतृत्व अस्थि रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मनीष राज ने किया। ऑपरेशन करने वाली टीम में अस्थि रोग विभाग के डॉ मनीष राज, डॉ अमन, डॉ राहुल कुमार पांडेय और एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय के नेतृत्व में डॉ विकास, डॉ ऋषभ शामिल थे।
उन्होंने बताया कि मरीज के कूल्हे की हड्डी बीमारी के कारण खराब हो गयी थी। इस वजह से वह चलने में असमर्थ था। इस बीमारी को केवल ऑपरेशन करके ठीक किया जा सकता है। एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने इसके लिए ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि एम्स देवघर चिकित्सा क्षेत्र में दिनों दिन नया आयाम स्थापित कर रहा है।