L19 Desk : झारखंड हाईस्कूल शिक्षक बहाली परीक्षा 2016 से जुड़ी याचिकाओं पर आज 1 सितंबर को हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया। अदालत ने कुल 258 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अध्यक्षता में एक सदस्यीय फाइंडिंग समिति का गठन किया। कोर्ट में सुनवाई जस्टिस दीपक रोशन की अदालत में हुई।
कमिटी को निर्देश दिया गया है कि वह याचिकाकर्ताओं के दावों की जांच कर नियुक्ति की अनुशंसा करें। इस मामले में अधिवक्ता शेखर प्रसाद गुप्ता, चंचल जैन और अमृतांश वत्स समेत कई अधिवक्ताओं ने पैरवी की।
बता दें कि हाईस्कूल शिक्षक बहाली के लिये प्रतियोगिता परीक्षा की शुरूआत जेएसएससी के माध्यम से साल 2016 में हुई थी। परीक्षा के ज़रिये, कुल 17,572 पदों पर नियुक्ति होनी थी।