L19/Bokaro/Giridih : झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा दमखम लगाने लगी हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन की कमान स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संभाल रखी है, तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए की कमान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संभाल रखी है।
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में लगातार पंचायत का दौरा कर रहे हैं और लोगों से यशोदा देवी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। वे अपनी चुनावी सभाओं में वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर भी हो रहे हैं। सुदेश महतो ने पंचायत यात्रा के दौरान बोकारो जिले अंतर्गत नावाडीह के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर पंचायत में सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन और झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने जनता और पंचायत के लोगों को बताया कि हेमंत सरकार झूठ बोल कर सत्ता में आई, और जिस तरीके से विपक्ष के लोग मंच से डुमरी विधानसभा में विकास की गंगा बहा देने का दम भर रहे हैं। हम इस विकास की गंगा को देखने के लिए डुमरी विधानसभा के सभी पंचायत में घूम रहे हैं, लेकिन आज तक मुझे विकास की गंगा कहीं पर भी दिखाई नहीं दी।
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि मैं इनकी तरह सौदागर वाली राजनीति नहीं करता। गिव एंड टेक की राजनीति नहीं करता। हमने हर 10 लोगों पर 1 लीडर तैयार किया है और महिलाओं के हाथों को सशक्त किया है। 9 हजार से ज्यादा लीडर तैयार हो गए हैं। आज हम हेमंत सोरेन के उस गांव को देखने निकले हैं जिसकी विकास की चर्चा वह करते हैं ।