गिरिडीह जिले के डुमरी में सोए हुए लोगों पर हाथियों की झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई तो वहीं, कई लोग वहां से किसी तरह जान बचा के भागे. इस हादसे की सूचना जैसे ही पूर्व मंत्री बेबी देवी को मिली वो तुरंत घटनास्थल पहुंची और पीड़ित के परिवारजनों से मिली. वहीं, उन्होंने वन विभाग के पदाधिकारियों को सहयोग राशि देने की बता कही. जिसके बाद उन्हें तुरंत 40 हजार रुपए दिए गए बाकी 3 लाख 60 हजार रुपए और दिए जाएंगे.
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 2:00 बजे की है. मधुबन थाना क्षेत्र के सिकरा हेंब्रम परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे. उसी दौरान चार हाथियों की झुंड ने घर पर हमला बोल दिया, दीवारें तोड़ दी. दीवार घीरने की आवाज से पूरा परिवार जाग गया लेकिन सिकरा हेंब्रम हाथियों के बीच फंस गया वहीं, उसकी पत्नी किसी तरह अपने दो बच्चों को लेकर वहां से भागी. इस घटना के बाद लोगों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है. उनका कहना है कि विभाग सही से सहयोग और काम नहीं कर रही है.