L19/Ranchi : नेतरहाट में पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) प्रबंधन हर्बल गार्डन विकसित करेगा। पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बनेगा। लातेहार के नेतरहाट में पर्यटक सूर्योदय और सूर्यास्त को लेकर यहां पहुंचते हैं। यहां पर हर्रे, बेहरा, आंवला, एलो वेरा, चंदन, रूद्राक्ष, पुदीना, अश्वगंधा, पिपली, कैलेंडुला, लैवेंडर आदि बोटनिकल और हर्बल पौधों की बहुतायत है। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के निर्देश पर यह गार्डेन विकसित किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने पिछले वर्ष अपने नेतरहाट प्रवास के क्रम में पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को हर्बल गार्डन विकसित करने का निर्देश दिया था।
यह हर्बल गार्डेन नेतरहाट के 2.5 एकड़ जमीन में विकसित होगा। लातेहार जिला प्रशासन की तरफ से जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। इसमें दो एकड़ वन भूमि है, जबकि 50 डिसमिल जमीन नन फारेस्ट की जमीन है। नेतरहाट के इस जमीन पर कभी पुलिस आउटपोस्ट हुआ करता था, जिसके लिए एनओसी ले ली गकयी है। एक करोड़ रुपये इस हर्बल गार्डेन के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है। गार्डेन में रास्ता, फेंसिंग, गेबियन, फाउंटेन आदि लगाये जायेंगे। इसको लेकर लातेहार के गारू में हर्बल गार्डेन के लिए नर्सरी भी शुरू कर दी गयी है।