RANCHI : JSSC यानि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (CGL) परिक्षा में सफल 1910 अभ्यर्थियों आज, 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : SNMMCH से गायब हुए नवजात बच्चे को धनबाद पुलिस ने 36 घंटे के अन्दर किया बरामद
रांची के मोरहाबादी में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. कार्मिक विभाग द्वारा सफल अभ्यर्थियों के सारे जरुरी कागजातों के जांच की प्रक्रिया को समाप्त किए जाने के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वित्त सचिव प्रशांत को इस समारोह के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को समारोह की सभी व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
