L19 DESK : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान, दुमका स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने दुमका के पुलिस लाइन में राष्ट्रध्वज फहराया. वहीं, उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया.
राज्यवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते समस्त झारखंड वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि गौरव और सम्मान है. आज का दिन हमारे लिए राष्ट्रीय पर्व है.