L19 Desk: मेघालय के मुख्यमंत्री कोरनार्ड सांग्मा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए। कोरनार्ड सांग्मा दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के बाद कहा कि उनका काफी पुराना रिश्ता स्वर्गीय पीए सांगमा के साथ रहा है ।
सोरेन परिवार और सांग्मा परिवार का रिश्ता काफी पुराना है। उन्होंने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि कोरनार्ड उनके छोटे भाई की तरह हैं। इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने मेघालय के राज्यपाल फग्गूजी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की।