L19 DESK : हेमंत सोरेन कैबिनेट की अगली बैठक 21 जनवरी को होगी. इसकी जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा दिया गया है. बता दें कि यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावनाएं है.
7 जनवरी को हुई बैठक में 9 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर
आपको बता दें कि इससे पहले हेमंत कैबिनेट की साल 2025 की पहली बैठक 7 जनवरी को हुई थी. इस बैठक में षष्ठम झारखंड विधानसभा का दूसरा बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक बुलाने संबंधी प्रस्ताव समेत कुल 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी.