l19/DESK : झारखंड के विभिन्न जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसका मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोनिक को माना जा रहा है जहां सर्कुलेशन की वजह से बना डिप प्रेशर 23 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-उत्तर और पश्चिम की ओर बढ़ते हुए एक भारी डिप्रेशन में बदल गया है। यह 14 सितंबर 2024 की अहले सुबह 05 बजकर 30 मिनट पर बांग्लादेश और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 90 किमी उत्तर पूर्व और कोलकाता से 100 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व के पास केंद्रित था।
राष्ट्रीय मौसम बुलेटिन संख्या 03 में बताया गया है कि आज शाम तक इसके पश्चिम-उत्तर और पश्चिम की ओर बढ़ने और गहरे डिप्रेशन की तीव्रता को बनाए रखने की प्रबल संभावना है। इसके बाद यह अगले 48 घंटों के दौरान डिप्रेशन के रूप में गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में आगे बढ़ेगा। कोलकाता में डॉपलर मौसम रडार द्वारा इस डिप्रेशन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।