L19 DESK : झारखंड में 25 जून से मानसून ने दस्तक दे दी है. झारखंड के हर जिले में बीते 24 घंटों में जमकर बारिश हई. राजधानी रांची समेत अन्य जिलों पर रविवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. खूंटी में 53 मिमी जबकि रांची में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस बारिश के बाद तापमान करीब 6 डिग्री तक गिरा हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन रहा है. अगले दो दिन यह झारखंड से गुजर सकता है. इससे पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिकों का क्या है कहना
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव क्षेत्र अगले 48 घंटों के दौरान झारखंड से होकर गुजरेगा. इससे झारखंड के दक्षिणी हिस्से समेत राजधानी रांची में अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी गई है. अगले 48 घंटों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होगी.
सिमडेगा में हुई सर्वाधिक बारिश
बीते 24 घंटों में सिमडेगा में सर्वाधिक बारिश हुई. यहां 67.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. सिंहभूम में 36.6 मिमी, धनबाद में 24.0 मिमी, लोहरदगा में 19.3 मिमी, मेदिनीनगर में 18.2 मिमी, गढ़वा में 10 और बोकारो में 9.0 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा भी राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. बीते 24 घंटे में ही रांची का अधिकतम तापमान करीब 6 डिग्री नीचे आ गया है.