L19/Pakur : पाकुर के महेशपुर थाना क्षेत्र के नंदनपाड़ा गांव के समीप गुरुवार सुबह बालू लदा ट्रैक्टर और ट्रक के आमने-सामने टक्कर में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक बांसकेंद्री निवासी 30 वर्षीय गोरांग साह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर जेएसआइ अभिषेक कुमार, एएसआइ शिवानंद प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।
संतुलन बिगडने से हुई दुर्घटना
प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस को इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी थी। स्थानीयों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक बालू लेकर रोलाग्राम की तरफ से महेशपुर की ओर जा रहा था। महेशपुर से खाली ट्रक आ रहा था। नंदनपाड़ा गांव के सामने दोनों चालकों का संतुलन बिगड़ने से आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है ।
वाहनों को जब्त कर की जा रही आगे की कार्रवाइ
स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक गोरांग साह को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दोनों गाड़ियों को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों चालकों की लापरवाही की वजह से घटना हुई है। ट्रक चालक फरार हो गया है। ट्रक मालिक व चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।