L19/Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को 7वीं जेपीएससी की परीक्षा को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान अभ्यर्थी सूरज कुमार रजक और अन्य की ओर से दाखिल याचिका ने जेपीएससी के दाखिल जवाब का प्रतिउत्तर देने के लिए समय की मांग की। इस बाबत कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 14 जून की तारीख तय की है।
इस मामले को याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका के तहत कहा है कि उन्हें अपनी केटेगरी में कट ऑफ से अधिक अंक मिले हैं। लेकिन JPSC ने उनके जाति प्रमाण पत्र को विज्ञापन की शर्तों के अनुरूप नहीं कहकर रद्द कर दिया था। इस कारण से कई अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ।
इस मामले पर चीफ जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में जेपीएससी से जुड़ी 6 विभिन्न रिट याचिकाओं पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता सूरज कुमार रजक की ओर से अधिवक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा। उधर, जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और अधिवक्ता प्रिंस कुमार ने पक्ष रखा।