
L19/Ranchi : मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी के विरुद्ध रांची के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई के लिये शुक्रवार की तिथि तय की गयी है जो कोर्ट की विशेष न्यायाधीश अनामिका किस्कू की अदालत में होगी। इस मामले में राहुल गांधी के अधिवक्ता द्वारा समय की मांग की जाने की संभावना जतायी जा रही है। बता दें, इससे पहले गांधी की व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट देने वाली याचिका खारिज की जा चुकी है।
ज्ञात हो, राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोरहाबादी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। राहुल ने कहा था कि मोदी नाम वाले सभी चोर होते हैं। इसे लेकर अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायतकर्ता के दायर किये गये याचिका के अनुसार, राहुल गांधी की इस टिप्पणी से पूरा मोदी समाज आहत है। यह मोदी समाज के लिये अपमानजनक टिप्पणी है। इसलिये उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।
