L19/Ranchi : रांची स्थित अपर बाजार के कमर्शियल भवनों के बेसमेंट वाली दुकानों व संकरी गलियों के वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होने को लेकर जनहित याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई हुई। इस दौरान एसएसपी ने कोर्ट को जवाब देते हुए कहा कि अपर बाजार में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सड़क को वन वे में तब्दील कर दिया गया था।
साथ ही, अपर बाजार सहित शहर के अन्य हिस्सों में अतिक्रमण करने वाले वाहनों को भी जब्त कर चालान काटा गया था। मगर, फिलहाल अपर बाजार में वन वे की व्यवस्था को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है ताकि रांची शहर के अन्य हिस्सों में नए ब्रिज बनाने के दौरान यात्रियों को परेशानी न हो।
इस मामले को लेकर कोर्ट में 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। बता दें, इस मामले पर सेंटर फॉर आरटीआई ने जनहित याचिका दायर की थी।