L19 DESK : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। फिलहाल किसी तरह के स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीड्यूर (एसओपी) लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, कर्नाटक समेत देश के दस राज्यों में कोरोना का प्रकोप बढ़ा है। संकट ऐसा नहीं है कि बहुत चिंता करने की जरूरत है। झारखंड में कोरोना से निबटने के लिए हमारी तैयारी अच्छी है।
सरकार की तरफ से कोरोना पीड़ितों के लिए 1445 बेड सुरक्षित कराये गये हैं। आक्सीजन के 122 पीएसयू प्लांट राज्य भर में हैं। कोविड जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन काम करने लगी है। राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मदद मांगी गयी थी। यह मदद जल्द मिलने की उम्मीद है। राज्य भर के सभी सदर अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को लेकर मॉक ड्रिल करा लिया गया है।