L19/Hazaribagh : कटकमदाग प्रखंड के सिरसी में सरकारी जमीन पर करीब सौ एकड़ सरकारी भूमि पर सरेआम भू-माफियाओं ने कब्जा कर जमीन को बेचने का काम कर रहा है। पहले बाउंड्री कराई गई तथा अब बोरिंग भी करवा दिया है। सिरसी अंतर्गत खाता संख्या 251 के तहत प्लॉट 844, 846, 848 और 882 की अधिकांश जमीन पर कब्जा किया गया। इतना ही नहीं भू-माफिया ने जमीन की प्लॉटिंग भी कर ली है तथा जानकारी के अनुसार वह उसे बेच भी रहे है।
2016 से ही सरकारी जमीन की कब्जे का खेल चल रहा था
सरकारी जमीन पर कब्जे का यह खेल वर्ष 2016 से चल रहा है। इस जमीन खरीद बिक्री में एक स्थानीय जनप्रतिनिधि की भूमिका भी बताई जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीओ से किया तत्काल सीओ ने स्थल निरीक्षण कर पिछले दिनों हो रहे काम को बंद करवा दिया। यह काम प्लॉट-844 पर चल रहा था। उसी प्लॉट पर दो दिन पहले बोरिंग भी किया गया था। इसकी शिकायत भी ग्रामीणों से सीओ से की, लेकिन बोरिंग को रोका नहीं गया।
कब्जे वाले जमीन पर बुलडोजर चलाया जाएगा
पिछले वर्ष 23 दिसंबर को डीसी ने कटकमदाग के सीओ को वहां अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया था। इस मामले में प्राथमिकी के आदेश भी हैं, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया था। सिरसी अंतर्गत खाता संख्या 251 के तहत प्लॉट 848 में 25.50 एकड़ में करीब पूरी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। वहीं 844 में 36.44 एकड़ की आधी भूमि, 882 की 19.20 एकड़ तथा 846 में करीब 20 एकड़ भूमि कब्जा कर प्लॉटिंग करके बेचा जा रहा था। इस संबंध में पूछे जाने पर कटकमदाग के सीओ शशिभूषण सिंह ने कहा कि पूरे मामले की उन्हें जानकारी है। प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल लगाकर पूरे कब्जे वाले जमीन पर बुलडोजर चलाया जाएगा।