L19 DESK : रांची रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार खड़गपुर मंडल के अंतर्गत सांतरागाछी स्टेशन पर विकास कार्य के चलते रांची से बोकारो और हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, खुर्दा रोड मंडल के अंतर्गत कटक एवं कंदरपुर स्टेशन के बीच विकास कार्य के कारण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कुछ ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। जो ट्रेन रद्द की गयी है, उसमें 12 अगस्त को हटिया हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18616) शामिल है। 13 अगस्त को हावड़ा-हटिया (ट्रेन संख्या 18615) को रद्द कर दिया गया है।
13 अगस्त को खुलने वाली (ट्रेन संख्या 18627/18628) हावड़ा-रांची- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं 14 अगस्त को खुलने वाली (ट्रेन संख्या 08695) बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी बदले रूट से चलेगी ये ट्रेन हटिया पूरी-एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 18451) 13 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राज आंठगड़-राधाकिशोरपुर-नराज मार्थापुर-बारंग होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव होगा। वहीं पूरी से हटिया आनेवाली 18452 पूरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारंभ 12 अगस्त से यात्रा प्रारंभ 14 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बारंग-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-राज आंठगड़ हो कर चलेगी।
ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन 13 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राज आंठगड़-राधाकिशोरपुर-नराज मार्थापुर-बारंग होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव होगा। वहीं 02832 भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारंभ दिनांक 12 अगस्त से यात्रा प्रारंभ दिनांक 14 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बारंग-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-राज आंठगड़ होकर चलेगी।