L19 DESK : प्रति वर्ष की भांति इस बार भी झारखंड से हज के लिए यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी, यह यात्रा आगामी 21 मई से शुरू होने जा रही है। इस बार राज्य से कुल 2791 हज यात्री हज यात्रा पर जाएंगे, जिसमे 1574 पुरुष और 1217 महिलाएं शामिल हैं। इस बार बच्चों को ले जाने कि मनाही है। इधर इस बार रांची इंबारकेशन पॉइंट से 2376 लोग हज के लिए जाएंगे वहीं कोलकाता एयरपोर्ट से 415 हज यात्री हज के लिए रवाना होंगे।
इसी को लेकर गुरुवार को राज्य हज कमिटी के अध्यक्ष विधायक इरफान अंसारी की अध्यक्षता मे हज कमिटी के सदस्यों ने एक बैठक रखी।इस बैठक मे निर्णय लिया गया कि एक कवर ग्रुप के हज यात्री के साथ एक सहयोगी को हज हाउस मे ठहराया जाएगा। वहीं अब तक विमान का समय सीमा तय नही होने पर अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की है। अध्यक्ष ने कहा कि समय सीमा को जल्द ही जारी किया जाए ताकि विमान की अनिश्चितता को देखते हुए हज यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े साथ ही हज हाउस से यात्रियों को हवाईअड्डा तक ले जाने के लिए बस कि भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
हज यात्रा की तैयारी को लेकर एक बैठक एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ आगामी 8 मई को होगी। इस बैठक मे हज यात्रियों को लेकर विमान मदीना जाएगा । इसके लिए यहाँ क्या क्या व्यवस्था की जाएगी उस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक मे हज कमिटी के सदस्य मौलाना मुफ़्ती अनवर कासमी,शेख बदरुद्दीन, मौलाना तहजीबुल हसन,मनीर आलम एकबाल आलम मुश्ताक अहमद और राज्य हज कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे।