L19/E.Singhbhum : बीते दिनों 22 सितंबर को जमशेदपुर के ग्रेजुएट कॉलेज में स्थायी टीचर डॉ रश्मि कुमारी और घंटी आधारित शिक्षिका डॉ पूजा सिन्हा के बीच मारपीट होने के बाद अब शिक्षक का बंटवारा दो गुटों में हो गया है। स्थायी शिक्षक डॉ रश्मि कुमारी के समर्थन में खड़े हैं, तो वहीं कॉलेज की ज्यादातर छात्राओं ने डॉ पूजा सिन्हा को अपना समर्थन दिया है। अब इन दोनों ने मारपीट के बाद सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरु कर दिया है।
एक ओर जहां डॉ पूजा सिन्हा के समर्थन में कई व्हाट्सऐप ग्रुप बनाये गये हैं, वहीं मंगलवार को कुछ छात्रायें डॉ रश्मि कुमारी के समर्थन में सोशल मीडिया को अपना जरिया बना रही हैं। छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो मैसेज जारी कर कोल्हान विवि प्रशासन से डॉ पूजा सिन्हा पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। डॉ पूजा सिन्हा के समर्थन में उतरी छात्रायें उन पर कार्रवाई होने पर सड़क पर उतरने की धमकी दे रही हैं।
वहीं, इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया है। क्लास रूम से शुरू हुआ विवाद सोशल मीडिया पर अब तेजी से ट्रेंड कर रहा है। गौरतलब है कि 22 सितंबर को राजनीति विज्ञान की दो शिक्षिका डॉ रश्मि कुमारी व डॉ पूजा सिन्हा के बीच क्लास रूम में छात्राओं के सामने ही जमकर मारपीट हुई थी. डॉ पूजा ने डॉ रश्मि पर भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ ही मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया था। वहीं, डॉ रश्मि ने डॉ पूजा पर बुरी तरह से मारपीट कर घायल करने के साथ ही दांत काटने का आरोप लगाया था।