L19 DESK : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अब नयी कारकेड की गाड़ी यानी मर्सिडीज बेंज मिलेगी। राज्य सरकार राज्यपाल के लिए मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी की खरीद करने जा रही है. इसकी कीमत लगभग 1.35 करोड़ है। मंत्रिमंडल सचिवालय के संबंधित प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक कर्मचारी समिति ने मंजूरी प्रदान कर दी है। यह समिति ही सरकारी वाहनों की खरीद का फैसला लेती है। इसके अलावा गवर्नर के कारकेड के लिए भी तीन बोलेरो की खरीद की जायेगी। इस पर लगभग 26 लाख रुपये खर्च होंगे। मालूम हो कि राजभवन ने मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी की आवश्यकता बताते हुए राज्य सरकार को अनुरोध पत्र भेजा था। राज्यपाल की गरिमा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी खरीदने की जरूरत बतायी गयी थी। फिलहाल राज्यपाल द्वारा मर्सिडीज ई-क्लास एक्सक्लूसिव और स्कोडा सुपर्ब का इस्तेमाल किया जाता है।