L19 DESK : शनिवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की। राज्यपाल ने कहा कि ईमानदार कोशिश के ज़रिए झारखंड को उत्पादन का केंद्र बनाया जा सकता है। राज्य में मैनपावर की कमी नहीं है जिसके ज़रिए राज्य को उपभोक्ता से उत्पादक राज्य तब्दील होने में समय नहीं लगेगा।
इसके साथ साथ उन्होंने उद्यमियों से अपील कर कहा कि वह स्टार्टअप की शुरुआत करें ताकि राज्यवासियों को रोजगार का साधन प्राप्त हो सके। वहीं, चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि मोरहाबादी मैदान की तरह ही अन्य जगहों पर इस आयोजन को जगह दिया जाना चाहिए। यह मेला राज्य के आर्थिक विकास के लिए मददगार साबित होगा।