
L19 DESK : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री मोरहाबादी स्थित बापू वाटिक गये और राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. अब तक कहीं न कहीं छोटे-बड़े तरीके से महात्मा गांधी की सोच को स्थापित करने के लिए लोगों ने कार्य किये हैं, लेकिन सिर्फ 2 अक्टूबर ही नहीं, हर दिन हमारे लिए 2 अक्टूबर कैसे हो, हमें इसके लिए कार्य करने की जरूरत है।
