L19/Ranchi : राज्य में कार्यरत मुस्लिम डॉक्टरों एंव पारामेडिकल कर्मियों को सरकार झ पर भेजेगी । ये डॉक्टर और पारामेडिकल कर्मचारी सऊदी अरब के मक्का मदीना ,जेद्दाह आदि जगहों पर अवस्थित अस्पतालों ,चिकित्सा केंद्रों में प्रतिनियुक्त किए जाएगे । जहां ये सभी डॉक्टर एंव पारामेडिकल कर्मी हज यात्रियों का उपचार करेगे । इसी के तहत डॉक्टर व पारामेडिकल कर्मियों के चयन को लेकर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ बीरेंद्र कुमार ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखा है । जसमें उन्होंने जिले में कार्यरत मुस्लिम महिला एंव पुरुष विशेष चिकित्सा पदाधिकारी एंव मुस्लिम महिला एंव पुरुष पारामेडिकल कर्मियों की सूची मोबाइल नंबर के साथ अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
सिविल सर्जनों से प्राप्त सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी ,जहां से उसे केंद्र सरकार को भेज दी जाएगी । केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इसके लिए हर राज्य से 10 से 20 डॉक्टर एंव 10 से 20 पाराकर्मियों के साथ उपलब्ध डेंटल डॉक्टरों को भी हज यात्रा के लिए नामित करते हुए सूची मांगी है । राज्यों से नामित डॉक्टर एंव पारामेडिकल कर्मियों का अंतिम चयन केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा । केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि हज यात्रियों की सेवा में प्रतियुक्ति के लिए मुस्लिम डॉक्टर एंव पाराकर्मियों की सेवा स्थाई होने के साथ ही उनकी सेहत भी अच्छी होनी चाहिए ।