L19 Ranchi : सरकारी एवं अल्पसंख्यक विधालय के तर्ज पर मदरसा वस्तानिया कक्षा 08 का पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग झारखंड छात्र संघ ने राज्य सरकार से किया है, इस संदर्भ में छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक को मांग पत्र भेजकर बताया कि झारखंड अधिविध परिषद के द्वारा गैर सहायता प्राप्त एवं अनुदानित मदरसों से वस्तानिया (कक्षा-8) में पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क लिया जाता है साथ ही दोनों के लिए अलग से फार्म शुल्क भी लिए जाते है। पिछले कई वर्षों से लगातार पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क राशि हर वर्ष बढ़ा दिया जाता है। जबकि राज्य के सरकारी विधालय एवं अल्पसंख्यक विधालयों के कक्षा-8 के लिए पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क नही लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि मदरसों में अधिक्तर निम्न वर्ग के गरीब छात्र शिक्षा हासिल करते है जो पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क देने में अस्मर्थ होते है, ऐसी स्थिति में उनके सामने पढ़ाई छोड़कर जाने के अलावा कोई रास्ता नही बचता है और वो बाल मजदूरी की ओर आकर्षित हो जाते है जो कहीं से भी न्याय उचित नही है, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अनदेखी और भेदभाव नीति के कारण मदरसा वस्तानिया (कक्षा-8) के छात्र शिक्षा पाने के अधिकार जो मौलिक अधिकार है उससे वंचित हो रहे है। झारखंड सरकार एवं शिक्षा विभाग सरकारी एवं अल्पसंख्यक विधालयों के तर्ज पर गैर सरकारी सहायता प्राप्त एवं अनुदानित मदरसों के वस्तानिया (कक्षा 08) में पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क नही लेने का निर्देश झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दे।