L19/Desk. आपसब सोना खरीदने के शोकीन है , तो ये खबर खास आपके लिए है । सरकार की ओर से हॉलमार्क के नियमों में अहम बदलाव किए है । इसका सीधा असर देश में सोने के आभूषण लेने वालों पर पड़ेगा । इसलिए इस नए नियम के बारे में पूरी जानकारी आपको लेनी चाहिए ।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से निर्देश दिए गए है कि 31 मार्च, 2023 के बाद से सोने के बने सभी आभूषण को हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन के बाद ही बेचा जाएगा । सरकार की ओर से ये कदम सोने के आभूषणों की खरीद-बिक्री में उपभोक्ताओं के धोखाधड़ी से बचने के लिए बनाए गए है ।
6 अंकों का होगा हॉलमार्क
कुछ सालों पहले तक बाजार में केवल 4 अंकों का हॉलमार्क ही प्रचलन में था, लेकिन 2021 में सरकार ने 6 अंकों का हॉलमार्क लॉन्च किया था, जिसके बाद से 4 अंकों और 6 अंकों का हॉलमार्क बाजार में चल रहे थे और इस कारण लोगों के मन में इसे लेकर कंफ्यूजन था। नए नियम के बाद केवल 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्क ही मान्य होगा ।
कैसे चेक कर सकते हैं अपने सोने की शुद्धता
आप किसी भी बीआईएस-मान्यता प्राप्त एसेइंग एंड होलमार्क में सोने के आभूषणों की शुद्धता की जांच कर सकते हैं । इसके लिए आपको 200 रुपये देना होगा ।फिलहाल कोई उपभोक्ता अपने सोने के आभूषणों पर हॉलमार्कले सकता है । इसके लिए एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर में आवेदन नहीं कर सकता है । यह केवल बीआईएस-पंजीकृत ज्वैलर्स के माध्यम से किया जाता है ।