L19 DESK : राजधानी रांची में बीते 30 मार्च को सिरमटोली फ्लाइओवर रैम्प को हटाने को लेकर आदिवासी समाज के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बैरिकेड तोड़ने के साथ-साथ पुलिसबलों के साथ धक्का मुक्की भी की थी. जिसके बाद गीताश्री उरांव सहित 24 लोगों के खिलाफ चुटिया थाना में FIR दर्ज किया गया था.
वहीं, प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना मिलते ही झारखंड सरकार ने महानिदेशक सह पुलिस महानिरीशक्षक, झारखंड को यह निर्देश दिया कि यह घटना सरहुल पर्व की भावना से जुड़ा हुआ है, अतः इस प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाए. जिसके बाद महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक ने वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को निर्देश दिया है कि इस कांड में कोई कार्रवाई नहीं की जाए.