L19/Ranchi : माहे रमजान महीने के अंतिम जुम्मे की नमाज़ शुक्रवार को अदा की जाएगी। इसे लेकर विभिन्न मस्जिदों में विशेष तैयारियां की गई हैं। गर्मी के लिए पानी की विशेष व्यवस्था के साथ-साथ बाहर जगहों पर तिरपाल लगाने की व्यवस्था की गई है ताकि नमाज अदा करने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
इसके अलावा लोगों को घरों से ही बाजू बनाकर आने के लिए कहा गया है, ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। इस दिन मस्जिदों में होने वाली भीड़ को देखते हुए लोगों से पहले आने और अपने साथ जानमाज लाने का भी आग्रह किया गया है। इधर, रांची में आखिरी जुम्मे को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कल विभिन्न मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि जुम्मा अदा करने वालों और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
उधर, राजधानी रांची माहे रमजान ईद त्यौहार के सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। रात 10 बजे तक रांची के सड़कों पर लोगों की आवाजाही एवं खरीदारी जारी है। महात्मा गांधी रोड स्थित जामा मस्जिद, डेली मार्केट से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक के सड़क के किनारे ईद बाजार लगे हैंं। लोग द्वारा अपने ज़रूरत के सामानों की खरीदारी जारी है।