L19 DESK : आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने आज दिवंगत अनिल टाइगर के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव खटंगा पहुंचे. दोनों नेताओं ने उनके पुत्र सूरज महतो एवं भाइयों से जानकारी ली. सांसद चौधरी ने कहा कि अनिल टाइगर की हत्या उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है, क्या इसी झारखंड के लिए आजसू कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया था, जहां आम जनता के जीवन की कोई कीमत नहीं और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अनिल टाइगर के बाद भूपल साव की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनादेश का सम्मान करें और कानून व्यवस्था सुधारें. उन्होंने कहा कि कल के रांची बंद और आज के प्रदर्शन में आम जनता की स्वतः स्फूर्त भागीदारी ने साबित कर दिया है कि हेमंत सरकार से जनता का विश्वास उठ गया है और लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो गए हैं.