L19 DESK : झारखंड से एक बार फिर नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह मामला गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र का है. वहीं, पुलिस ने इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए आरोपी में 19 वर्षीय अनूप बेक, 20 वर्षीय अनिल बेक और 22 वर्षीय रोबिन लकड़ा जारी अमगांव के रहने वाले हैं. वहीं, अनूप और अनिल सगे भाई हैं. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर तीनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बाजार से लौटने के क्रम में आरोपियों ने किया दुष्कर्म
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा शनिवार की शाम अपनी एक सहेली के साथ बाजार गई थी. बाजार घूमने के बाद जब वह घर लौट रही थी तब तीनों आरोपियों ने छात्रा का अपहरण कर लिया और कुछ दूर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, छात्रा की सहेली भागने में सफल रही.
रातभर नाबालिग नहीं पहुंची घर
दरअसल, देर शाम तक जब नाबालिग घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला. फिर रविवार सुबह नाबालिग घर पहुंची और फिर सारी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने रायडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई. केस दर्ज होने के बाद आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है.