L19 DESK : झारखंड में अब पूजा-अर्चना के नाम पर भी लोग करोड़ों की ठगी का शिकार हो रहे हैं. फिलहाल, मामला देवघर के बाबाधाम मंदिर का है, जहां ऑनलाइन पूजा के नाम पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं से करोड़ों रुपये ठग लिए गए. इसे “बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस” नाम की फर्जी वेबसाइट के जरिए अंजाम दिया जा रहा था. इस वेबसाइट से अब तक 9,117 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रति व्यक्ति 5,100 रुपये की दर से शुल्क वसूला गया. इस तरह लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई.
इस धोखाधड़ी का खुलासा हैदराबाद से बाबाधाम आए 5 श्रद्धालुओं ने किया है. दरअसल, उन्होंने “बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस” वेबसाइट पर बुकिंग की थी और दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की. जब कोई जवाब नहीं मिला, तो वे मंदिर के कंट्रोल रूम पहुंचे. वहां अपनी बुकिंग की जानकारी दी. जांच में पता चला कि यह फर्जी वेबसाइट जसीडीह के अमरपुर मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था. मंदिर प्रशासन ने उससे संपर्क किया और पूछताछ के लिए कंट्रोल रूम बुलाया, जहां उसने अपनी पूरी योजना के बारे में जानकारी दी.