L19 DESK : झारखंड में जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के नेता गौतम सागर राणा ने लगभग आधा दर्जन अन्य नेताओं के साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि पार्टी सुप्रीमो और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ झारकंड में पार्टी संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई थी लेकिन धरातल पर उसका अमल नहीं होने की वजह से वह नाराज थे।
गौरतलब है कि गौतम सागर राणा पुराने समाजवादी नेता रहे हैं। बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। झारखंड के हजारीबाग निवासी गौतम सागर राणा झारखंड राज्य गठन के दौरान जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष रहे। वह सत्तारूढ़ राजग की समन्वय समिति के संयोजक और अध्यक्ष भी थे। लंबे समय तक जदयू में रहने के बाद उन्होंने जदयू छोड़ कर राजद ज्वॉइन किया और उसके प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। बाद में राजद में अभय कुमार सिंह की अनुशासनहीनता के मामले में उन्हें राजद छोड़ना पड़ा। राजद छोड़ने के बाद वह दुबारा शरद यादव के कहने पर जदयू में लौटे। लेकिन नीतीश कुमार से संगठन को झारखंड में आगे बढ़ाने को लेकर जो बातचीत हुई, उस पर कोई अमल नहीं होने के कारण अपने समर्थकों के साथ जदयू छोड़ने पर मजबूर हो गए।