L19 Desk : हाई कोर्ट के आदेश के बाद और कई समन जारी होने पर साहेबगंज के पूर्व डीएसपी प्रमोद मिश्रा ईडी कार्यालय पहुंचे। डीएसपी ने बड़हरवा टोल केस की जांच में 24 घंटे में पंकज मिश्रा और मंत्री आलमगीर आलम को मामले पर बरी कर दिया था। मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और मंत्री आलमगीर आलम आरोपी हैं। वहीं, इस केस के शिकायतकर्ता शंभुनंदन ने आरोप लगाया था कि टोल मामले में पंकज मिश्रा और मंत्री आलमगीर आलम ने धांधली की और उनके साथ मारपीट भी की। पूरे मामले को रफा दफा करने में डीएसपी प्रमोद मिश्रा की भूमिका संदिग्ध रही है। हाई कोर्ट ने कहा था की पूछताछ के दौरान डीएसपी को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा।