Ranchi : रांची में सिरमटोली से राजेंद्र चौक और मेकॉन गोलचक्कर तक 2.34 किमी फ्लाइओवर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 15 लोगों की 0.305 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। रांची जिला भू-अर्जन कार्यालय के द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि इस भूमि का निरीक्षण किसी कार्य दिवस में किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अनुकूल चरण घोष, उमेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह, ओम साई अपार्टमेंट का उत्पल बॉल, सुनीता बॉल, विश्व रंजन बलियार, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, लीलावती गुप्ता,बाबर खान, रमेश प्रसाद, सीपी चौधरी, बंसी प्रसाद ,शशि भूषण लकड़ा, संतोष लकड़ा, खोया मांगरा और राजू प्रकाश तिग्गा की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के लिए 13.80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। फ्लाईओवर के लिए प्रस्तावित जमीन का सरकारी मूल्य 11.31 लाख रुपये प्रति डिसमिल तय हुई है।
सिरमटोली से राजेंद्र चौक और मेकॉन गोलचक्कर तक 2.34 किमी फ्लाईओवर का निर्माण के लिए 337.50 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। सिरम टोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकॉन कॉलोनी तक फ्लाईओवर चार लेन का होगा। वहीं, राजेंद्र चौक से नेपाल हाउस की ओर उतरने वाला फ्लाईओवर का हिस्सा दो लेन का होगा। चार लेन वाले फ्लाइओवर की लंबाई 1632 मीटर और दो लेन वाले की फ्लाईओवर की लंबाई 295 मीटर होगी।