L19 PALAMU : 3 अप्रैल को चतरा में हुई सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ से बचकर भागे पाँच लाख के इनामी नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया को पलामू से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार माओवादियों के पास से पुलिस ने इंसास सहित कई आधुनिक हथियार बरामद किया । नंदकिशोर यवाद को सुरक्षाबलों के साथ हुई मूठभेड़ में गोली लगी थी, पलामू के पिपराटांड़ और पांकी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में अपना इलाज करवा रहा था । पुलिस को मिली गुप्त सूचना के मुताबिक पुलिस ने नक्सली को हिरासत में लिया है। पलामू पुलिस पूछताछ नक्सली से कर रही है । नंदकिशोर के इलाज में सहयोग कर रहें अन्य तीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पलामू एसपी चंदन सिंह ने मामले का खुलासा किया है ।
बता दें सोमवार को चतरा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पाँच माओवादियों को मार गिराया था । इस मुठभेड़ के बाद अन्य नक्सली अपनी जान बचाकर फरार हो गए थे । इधर डीजीपी ने चेतावनी दी है कि नक्सली हथियार डाल दें मारे नहीं जाएंगे । राज्य में नक्सलियों के खिलाफ लगातार पुलिस अभियान चला रही है ।