L19/Gumla : गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुप्ता नामक बस से चार से पांच बड़े बैग बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि बैग में भारी मात्रा में कैश है। इस बैग के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गुप्ता बस गया से गुमला, सिमडेगा से होते हुए राउरकेला तक जाती है।
यह संदिग्ध व्यक्ति कहां से आ रहा था, कहां जाना था, बैग में क्या है ? अभी यह रहस्य बना है, इस संबंध में पुलिस ने भी चुप्पी साध रखी है। बस से बरामद इन बड़े बैग को पुलिस ने एक कमरे में सील करके रखा है। रांची में आयकर विभाग की टीम को बुलाया गया है। आयकर विभाग की टीम भी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इस बैग की जांच करेगी।
दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तार किए गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने कहा, अभी हम इस संबंध में कोई सूचना सार्वजनिक नहीं कर सकते कि बैग में क्या है। सर्च अभियान के दौरान हमें सफलता मिली है। इसकी पूरी जानकारी पूछताछ के बाद सार्वजनिक कर दी जायेगी। अभी जांच जारी है। रांची से टीम आ रही है जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि बैग में क्या है।
सूत्रों की माने तो पांच बड़े बैग में भारी मात्रा में कैश है। दिल्ली में विशाल कुमार एक सोना कारोबारी के यहां काम करता था। विशाल ही इस घटना का मुख्य सरगना है। उसे पता था कि यहां करोड़ों रुपए का कारोबार होता है। विशाल ओड़िशा के राउरकेला का रहने वाला है। वहीं से उसने अपने दो दोस्तों को फोन कर बुलाया। मोहम्मद कैफ और मोहम्मद फरीद भी इसमें शामिल हो गये।
तीनों ओड़िशा के राउरकेला इलाके में काली मंदिर के इलाके के रहने वाले हैं।
पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने बताया है कि वह इन पैसों को लेकर दिल्ली से आ रहा है। इस बैग में धातु जैसी कोई चीज भी महसूस हो रही है, संभावना है कि इसमें सोने भी भरे हों। दिल्ली के बड़े कारोबारी के पास यह पैसे थे जिसके पास से तीन लोगों ने मिलकर इस पैसे को गायब कर दिया।
ट्रेन से वह डाल्टेनगंज पहुंचे जिसके बाद वह गुप्ता बस से राउरकेला जा रहे थे। तीन लोगों में एक व्यक्ति का घर राउरकेला है। इस दौरान दिल्ली के व्यापारी जहां से यह पैसे लाये गये थे उनके लोग लगातार इसका पीछा कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि व्यापारी के लोग गुमला तक पहुंच गये थे लेकिन इससे पहले पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीन में से दो लोग पुलिस को चकमा देकर भाग गये जबकि एक संदिग्ध पुलिस की हिरासत में है।