झारखंड में छठी विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है जो 12 दिसंबर तक चलेगा. झारखंड के 81 में से 20 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार नवनिर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे हैं. सत्र के पहले दिन यानी आज प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. इस बार के विधानसभा सत्र में विधायकों का कुछ अलग अंदाज भी देखने को मिला. इसके साथ-साथ सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों में ख़ासा उत्साह भी देखने को मिला. जिन चेहरों पर आज ज्यादातर मीडिया की नजरें टिकी रही, उनमें भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू, कांग्रेस विधायक ममता देवी, आजसू पार्टी के एकलौते विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो और जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो सहित कई अन्य चेहरे शामिल हैं.
विधानसभा के पहले दिन ये विधायक अपने अलग अंदाज में सदन के अंदर प्रवेश करते दिखे. इन विधायकों ने सदन में प्रवेश करने से पहले सदन को प्रणाम किया. भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू ने मत्था टेका, जेएलकेएम के विधायक जयराम महतो नंगे पांव सदन पहुंचे और घुटने के बल बैठकर मत्था टेका तो वहीं आजसू के विधायक तिवारी महतो ने सदन को दंडवत प्रणाम किया. सदन में विधायकों ने हिंदी के अलावा बांग्ला, उर्दू, कुड़माली, खोरठा और संथाली जैसी भाषाओं में शपथ ग्रहण किया. राज्य के छठी विधानसभा सत्र में सबकी नजर जेएलकेएम की टिकट पर डुमरी से चुनाव जीते जयराम महतो पर टिकी रही.
झारखंड विधानसभा सत्र में पहली बार शामिल हुए जयराम महतो अनोखे अंदाज में पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले धरती को प्रणाम किया, इसके बाद सदन के अंदर नंगे पांव घुसे. सदन में जयराम महतो ने सीने पर एक हाथ रखकर कुड़माली में मुंहजबानी शपथ ग्रहण किया. शपथ लेने के बाद जयराम महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक मथुरा महतो और मंत्री दीपिका पांडेय के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. वहीं, जयराम महतो के हाथ में मौजूद लाल डायरी ने भी सबका ध्यान खींचा. वहीं भाजपा महिला विधायक पूर्णिमा साहू और आजसू पार्टी से तिवारी महतो ने हिंदी भाषा में शपथ ग्रहण किया. इस बार विधानसभा के अंदर विधायकों ने हिंदी के बजाय क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता दी.