L19 DESK : झारखंड हाई कोर्ट ने झारखंड भाजपा के कई बड़े नेताओं को राहत दी है. जिन्हें राहत मिली है उनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद ढुल्लू महतो, सांसद दीपक प्रकाश, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज और रमेश सिंह समेत 18 भाजपा नेताओं को राहत मिली है. सभी को मोरहाबादी मैदान में भाजपा कार्यक्रम के दौरान पुलिस के साथ झड़प मामले में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने का आदेश जारी हुआ है.
कब का है मामला ?
आपको बता दें कि साल 2024 के अगस्त महीने में युवा भाजपा की ओर से “युवा आक्रोश मार्च” निकाला गया था, जिस दौरान हिंसा भड़क गई थी. जिसके बाद पुलिस ने भाजपा के कई नेताओं सहित दस हजार लोगों के फिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. इन पर दंगा फैलाने, सरकारी आदेशों की अवहेलना करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और हिंसा भड़काने जैसे आरोप लगाए गए थे.